सभीलिस्टेडकंपनीकेशेयरोंकामूल्य BSE/NSE मेंदर्जहोताहै. सभीलिस्टेडकंपनियोंकेशेयरोंकामूल्यउनकीलाभकमानेकीक्षमताकेअनुसारघटता–बढ़तारहताहै. सभीShare-Market कानियंत्रणSecurities and Exchange Board of India (SEBI) केहाथमेंहोताहै।
वर्तमानमेंश्रीविक्रमलिमयेNSE केDirector and CEO हैं।NSE मेंपूरीतरहसेIntegrated बिजनेसमॉडलकेआधारपरकामकरताहै।जिसमेंहमारीExchange listing, Trading Services, Clearing and Settlement Services, Index, Market data feed, Technology solutions और Financial education भीशामिलहैं।
Securities and Exchange Board of India [SEBI]कीस्थापना12 अप्रैल, 1992 कोभारतीयअधिनियमऔरप्रावधानोंकेअनुसारकीगईथी।SEBI कामुख्यालयमुंबईकेBandra Kurla Complex केBusiness district मेंहैऔरइसकेनईदिल्ली, कोलकाता, चेन्नईऔरअहमदाबादमेंभीRegional office भीहैं।
SEBI केअध्यक्षकोभारतसरकारद्वारानियुक्तकियाजाताहै।SEBI केबाकिदोसदस्यजोकेंद्रीयवित्तमंत्रालयकेअधिकारीहोतेहै।भारतीयरिज़र्वबैंकसेभीएकसदस्यनियुक्तकियाजाताहै। शेषपाँचसदस्योंकोभारतसरकारद्वारानियुक्तकियाजाताहै, उनमेंसेकमसेकमतीनFull time member होतेहै।
शेयरों बाजार के भाव में उतार-चढ़ाव क्यों आ जाता है?
जैसा कि मैंने आपको बताया कि यदि आप Share-Market में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपको हमेशा ट्रेडिंग ब्रोकर्स के माध्यम से ही शुरू करनी चाहिए। इसके क्या फायदे है मैं आपको पहले ही बता चुका हु।
ट्रेडिंग के लिए आपको सबसे पहले किसी ब्रोकर की मदद से Demat account खुलवाना होगाइसके बाद आपको Demat account को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा। और आपका बैंक अकाउंट savings account ही होना चाहिए।
बैंक अकाउंट से आप अपने डीमैट अकाउंट में फंड ट्रांसफर कीजिये और ब्रोकर की मददसे किसी कंपनी के शेयर खरीद लीजिये। इसके बाद वह शेयर आपके Demat account में ट्रांसफर हो जायेंगे। आप जब चाहें उसे किसी भी दिन में वो शेयर ब्रोकर के माध्यम से ही बेच सकते हैं। और यदि आप चाहे तो आप स्वयं अपने बैंक जाकर Demat account खोल सकते है। ये बहुत ही आसान है। आखिर बैंक में Demat account कैसे खुलेगा? ये जानकारी आपको अपने बैंक से ही मिल जाएगी।
और आप ऑनलाइन भी Demat account ओपन कर सकते है मैं नीचे टॉप ऑनलाइन Demat account ओपन करने वाली कंपनी की लिस्ट दे रहा हु। आप इनकी मदद सेभी बहुत आसानी से Demat account खोल सकते हो।
मेरा नाम रोहित शुक्ला है. मैं एक Blogger, Affiliate marketer और Rohitking.com का फाउंडर हु. यहाँ मैं आपको Tech, Blogging, Affiliate marketing, Stock market, SEO, Adsense, Social media marketing से जुड़ी जानकारी हिंदी भाषा में प्रदान करता हूँ.💥 🙏