आज कल हम सभी इंटरनेट पर कई प्रकार फॉर्म को भरते है या अपने डॉक्यूमेंट को किसी दूसरे के शेयर करते है. जिसमे हमको कई बार डॉक्यूमेंट को किसी एक खास फॉर्मेट को कन्वर्ट करने की जरुरत पड़ती है. उन सभी फॉर्मेट में एक खास फॉर्मेट है फोटो को एक्सेल में कैसे कन्वर्ट करे (JPG To Excel Hindi).
इसलिए आज मैं आपको कई तरीको के बारे में बताऊंगा जिससे आप सिर्फ कुछ स्टेप में अपनी JPG photo को EXCEL में कन्वर्ट कर सकते है.
विंडोज पर फोटो को एक्सेल में कैसे कन्वर्ट करे (JPG To Excel Hindi)
किसी फोटो को एक्सेल फाइल में बदलने के लिए optical character recognition (OCR) नाम के एक प्रोसेस की जरुरत होती है. OCR सॉफ्टवेयर एक फोटो को स्कैन कर सकता है और उसे एक text में कन्वर्ट कर सकता है जिसे हम एक्सेल में कन्वर्ट करके डाउनलोड कर सकते है.
नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप एक फोटो (jpeg) को एक्सेल में बदल सकते है.
सबसे पहले एक अच्छे OCR software खोजे, कुछ कुछ ये रहे - Adobe Acrobat, Readiris, ABBYY FineReader, और Microsoft OneNote आदि. आप ऑनलाइन OCR tool भी यूज़ कर सकते है Theonlineconverter.com, Online OCR, Free OCR, और Google Drive OCR आदि.
OCR Tool को यूज़ कैसे करे?
- सबसे पहले फोटो को चुने या ड्रैग करे.
- फोटो में कौन सी भाषा यूज़ की गयी है उसे बताये. इससे accuracy बढ़ेगी.
- सॉफ्टवेयर को रन करे. इस प्रोसेस में इमेज के साइज और text की क्वालिटी के हिसाब से समय लगता है.
- आउटपुट में आपको text मिलेगा इसे आप रिव्यु कर सकते है जरुरत पड़ने पर एडिट भी.
- आपको जब text अपने हिसाब से मिल जाये तब आप इसे Excel में कन्वर्ट करके डाउनलोड कर सकते है.
- इसमें भी आपको कुछ मिनट तक का समय लग सकता है.
इस बात को हमेशा समझे की OCR टूल द्वारा दी गयी एक्सेल की accuracy, फोटो की क्वालिटी और text की clarity पर निर्भर करती है यदि text धुंधला है तो सॉफ्टवेयर को पढ़ने में प्रॉब्लम होगी और आउटपुट की accuracy कम होगी.
JPG को एक्सेल में कैसे कन्वर्ट करे?
इस वीडियो को देखे.
Excel में Insert data from picture का कैसे यूज़ करे?
यदि आप फोटो को एक्सेल में कन्वर्ट करने के लिए MS Excel का यूज़ कर रहे है तो उसमे आपको एक खास फीचर मिलता है जिसका नाम है Insert data from picture जिसकी मदद से आप अपना काम कर सकते है.
- सबसे पहले Ms Excel को ओपन करे.
- Insert टैब पर क्लिक करे और Data from photo पर क्लिक करे.
- फोटो को चुने.
- फोटो के उस भाग को चुने जिसका डाटा आप Excel में कन्वर्ट करना चाहते है.
- इसके बाद आप Table या range को चुन सकते है.
- आउटपुट आपके सामने है.
Conclusion
आज की पोस्ट में हमने जाना कि विंडोज पर फोटो को एक्सेल में कैसे कन्वर्ट करे? JPG को Excel में कैसे कन्वर्ट करे? आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी. पोस्ट के बारे में अपने विचार कमेंट में जरूर बताये और कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले.