आज के डिजिटल युग में हमे अक्सर सेटेलाइट के बारे में सुनने को मिलता रहता है चाहे वो टेलीविज़न हो या हमारा मोबाइल फ़ोन. क्या आपने कभी सोचा है कि सेटेलाइट हमसे इतनी दूर होते है फिर हम उनसे सिग्नल का आदान प्रदान कैसे करते है? वो भी इतनी तेज गति और सरलता के साथ जिससे हम इंसानो को इसकी भनक भी नहीं लगती और काम निरंतर होता रहा है.
ये सब कुछ आज संभव है सिर्फ टेक्नोलॉजी की वजह से. और इसी टेक्नोलॉजी का एक छोटा हिस्सा हमे सेटेलाइट से सिग्नल का आदान प्रदान करने में मदद करता है जिसका नाम है - VSAT
आज मैं आपको VSAT के बारे में कई बाते बताऊंगा और साथ की कुछ रोचक चीजे भी आपके साथ शेयर करूंगा जिससे आपको ज्ञान के साथ साथ आश्चर्य भी होगा.
आज की इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि VSAT kya hai, VSAT kya hai in hindi, ये कैसे काम करता है, इसके फायदे और नुकसान क्या है, VSAT full form in hindi, VSAT meaning in hindi, VSAT technology in hindi
VSAT क्या है (What is VSAT in hindi)
VSAT एक छोटे साइज के पृथ्वी पर मौजूद स्टेशन है जो आवाज या वीडियो सिग्नल जैसे डाटा को सेटेलाइट से आदान प्रदान करने के लिए प्रयोग किये जाते है. ब्रॉडब्रैंड टेलीविज़न के अलावा.
चलिए एक उदाहरण से समझते है (VSAT kya hai in hindi) कल्पना कीजिये आप किसी टापू (Island) में फंसे है और कुछ ऐसी स्थिति बनती है जिससे आपको Internet यूज़ करना है जाहिर सी बात है आप टापू में फंसे हुए है आपको वहा पर Internet connection नहीं मिल सकता। उस जगह पर काम आती है VSAT Technology / vsat communication in hindi
या आप ऐसी जगह हो जहा आस पास कोई Internet tower नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप तक Internet पहुंचाने का काम करता है VSAT in hindi
VSAT बहुत छोटे Aperture terminals के लिए छोटा सा रूप है VSAT प्रौद्योगिकी के तीन मुख्य घटक होते हैं
जो एक साथ मिलकर स्टार Topology बनाते हैं उपग्रह नेटवर्क का उपयोग करके छोटे network के लिए Mesh topology संभव हो जाती है।
Normally, सभी नोड ऐसे आदान प्रदान करने के लिए माध्यम के रूप में उपग्रह के माध्यम से Central hub के साथ बात चीत करते हैं।
यदि अतिरिक्त network जैसे Internet, terrestrial MPLS आदि को इस VSAT netwrok के साथ Integrate करने की आवश्यकता पड़ती है, तो उन्हें Central hub पर एक एनओसी (Network Operations Center) तैयार करना पड़ता है।
वर्तमान में Geosynchronous satellites को WAN / broadband Internet, Connectivity के लिए अधिक उपयोग किया जाता है जैसा कि आप जानते है VSAT से एक फोकसिंग क्षेत्र पर कवरेज की जाती है
VSAT कैसे काम करता है (How does VSAT work in hindi)
VSAT कैसे काम करता है (VSAT work in hindi) इसको समझने के लिए आपको कल्पना करनी होगी कि आप एक सुनसान टापू (Island) पर फसे हुए है आप को वहा से बाहर निकलना है या आपको किसी दूसरे व्यक्ति से Contact करना है ठीक फिल्मो में जैसा होता है लेकिन फिल्मो में उनको बचाने के लिए कोई न कोई आ जाता है
यहाँ आपके लिए कोई भी नहीं आएगा आपको अपनी मदद स्वयं करनी होगी. मदद करने का सबसे आसान तरीका है Internet यदि आपके पास Internet connection होगा तो आप अपने किसी दोस्त/ रिस्तेदार को Call / message करके अपने बारे में बता सकते है.
लेकिन सबसे बड़ी समस्या ये है कि टापू में Internet connection मिलेगा कैसे? वहा पर तो किसी ने Internet tower नहीं लगवाया होगा
यहाँ पर आप VSAT meaning in hindi की मदद ले सकते हो चलिए समझते है कैसे?
आपको किसी टापू पर Internet प्राप्त करने के लिए एक ऐसे box की जरूरत होगी जो आपके कंप्यूटर के बीच एक Transceiver का काम करे. Transceiver का मतलब होता है एक ऐसी चीज जो आपके और कंप्यूटर के बीच चीजों को अदान प्रदान करे.
VSAT satellite in hindi Transceiver आकाश में दूर स्थित एक उपग्रह Transponder को Signal भेजता या प्राप्त करता है इसके बाद उपग्रह पृथ्वी स्टेशन में स्थित कंप्यूटर से signal भेजता और प्राप्त करता है जो एक Hub का काम करता है आप या कोई भी यूजर एक स्टार Topology में उपग्रह के माध्यम से Hub station के साथ जुड़ा हुआ होता है.
जिसका मतलब है यदि आपको किसी दूसरे यूजर से Contact करना है या उससे connection बनाना है तो प्रत्येक Transmission को पहले Hub station तक जाना होगा. जहां आप उपग्रह के माध्यम से किसी दूसरी तरफ स्थित यूजर को contact करते है
या उसके VSAT communication in hindi बनाते है मैं आपकी जानकारी के लिए बता दू कि VSAT कोई भी Data, voice या Video signal को भेजने का काम कर सकता है
VSAT का फुल फॉर्म (VSAT full form in hindi)
VSAT का फुल फॉर्म "Very small aperture terminal" होता है VSAT (very small aperture terminal) एक उपग्रह संचार प्रणाली है जो दो-तरफ़ा उपग्रह ग्राउंड के बारे में बताता है
जो पृथ्वी स्टेशन से 3 मीटर या उससे अधिक छोटा होता है VSAT द्वारा उपग्रह संचार प्रणाली सेवाएं घरेलू और व्यावसायिक user को प्रदान करने का काम किया जाता है
VSAT meaning in hindi का उपयोग घर में हम सबके द्वारा किया जाता है चलिए समझते है हम अपने घरो में DERPC और निजी कंपनियों की Service का यूज़ करते है जो हमे अपनी Service देने के लिए VSAT का use करती है
VSAT शब्द का उपयोग लोग आम जीवन में किसी भी दो-तरफ़ा उपग्रह Internet terminal को समझाने के लिए करते है
Explain VSAT in hindi की बनावट कई प्रकार की होती है Basically इनकी बनावट इनकी category पर निर्भर होती है क्युकि अलग अलग category के लिए अलग टाइप के VSAT का निर्माण किया जाता है
Satellite network प्रत्येक की अपनी अलग-अलग विशेषताएं होती हैं जो network से अलग होती हैं, और प्रत्येक network की अपनी आवश्यकताएं होती हैं जैसे कि आकार और शक्ति संचारित करना।
VSAT meaning Type in hindi
VSAT kya hai in hindi की विशेषताएं Scientific calculations, geographic location के आधार पर बेस्ड होती है desired IP data rate, और Circuit की reliability और पर्यावरणीय परिस्थितियों से बचे रहने को "Link budget" कहा जाता है.
वाहन पर लगे Explain VSAT in hindi एंटेना बहुत लोकप्रिय हैं, जो management professionals के बहुत काम के होते है क्योंकि इसमें आपको Audio-visuals, video और data communication की सुविधा मिलती है.
VSAT antenna के आकार को प्रत्येक उपग्रह Network operator के Link budget गणना द्वारा निर्धारित किया जाता है. जिन्हे बाद में number के आधार पर बांटा जाता है. Portable Explain VSAT in hindi को आमतौर पर "Flyway unit" कहा जाता है. समुद्री VSAT एंटेना को एक विशेष Fiberglass radome के अंदर रखा जाता है
वाहन पर लगे हुए Auto-acquired VSAT के भी कई आकार होते है, जिसमें एक मॉडल आकार लगभग हर उपग्रह netwrok और आवश्यकता के अनुसार होता है. वाहन पर लगे VSAT सिस्टम आमतौर पर .75 मीटर से छोटे होते हैं और 1.2 मीटर तक बड़े होते हैं. ormally, किसी विशेष ऐन्टेना आकार वर्ग की जितनी कीमत होती है
उतनी ही उसके अंदर अधिक Portability होती है वो उतने ही हल्के और छोटे आकार के होते है. मरीन VSAT kya hai in hindi को Gyroscopic रूप से स्थिर किया जाता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि नाव कैसे चल रही है उसको signal भेजने और प्राप्त करने में कोई problem नहीं होती है.
जो लगभग सभी गैर-समाचार या broadcast applications के लिए पर्याप्त है. broadcast applications के लिए एक अन्य प्रकार का VSAT connection in hindi होता है जिसे SNG Antenna कहा जाता है.
Types of VSAT in Hindi
Nera SatLink - Shared Bandwidth VSAT Systems
Nera SatLink 1000 एक DVB-RCS अनुरूप Indoor Unit (IDU) है जिसे DVB-RCS उपग्रह नेटवर्क के लिए पहले यूजर से अंतिम यूजर तक LAN को जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है Design compact का आकार Laptop की तरह होता है, जो इसे SOHO वातावरण में कार्यालय desk को Placement के लिए अच्छी तरह से अनुकूल बनाता है।
iDirect - Shared Bandwidth VSAT Systems
iDirect उपग्रह पर आधारित broadband access solutions है जिसे Industry के हेड के रूप में देखा जाता है जो High speed, Ip networking के सभी लाभों को प्रदान करने का काम करते है. iDirect user की मांग को पूरा करने के लिए speed, performance, और flexibility प्रदान करते है। ये VSAT पर आधारित Modern technology है।
जो अपने user की जरुरत को पूरा करने पर ज्यादा फोकस करते है और अपने दूरस्थ VSAT router में उसकी 3000, 5000 और 7000 श्रृंखलाएं शामिल करते है. IDirect iNFINITI में कई सदस्य शमिल होते है
इन सदस्यों के पास 18 Mbps downstream और 4.2 Mbps upstream अपने VSAT kya hai in hindi ब्रॉडबैंड देने की क्षमता होती है. IDirect iNFINITI श्रृंखला पर आधारित नेटवर्क सैकड़ों PCS (Bandwidth पर आधारित) के लिए Scalability को अनुमति देते है
Hughes - Shared Bandwidth VSAT Systems
किसी टाइप के Product को Develop करने के लिए यदि आप VSAT का use करते है तो इसके लिए Hughes सबसे बेस्ट है इसका यूज़ छोटे या माध्यम वर्गीय business, छोटे कार्यालय या गृह कार्यालय, ग्रामीण बाजारों, ग्रामीण स्कूल, कस्बे तक हाईस्पीड ब्रॉडबैंड Internet पहुंचाने के लिए किया जाता है.
Hughes को खासकर user को कंप्यूटर तक Internet network से Connect करने के लिए एक Networking solution के रूप में Design किया गया है. Hughes का यूज़ High internet connection के लिए भी किया जाता है
Linkstar S2 - Shared Bandwidth VSAT Systems
*New LinkStar S2 बाजार में उपस्थित अन्य Explain VSAT in hindi connection की तुलना में ज्यादा Efficiency और high data rate देता है। ये VSAT system ब्रॉडबैंड एक्सेस और एक हाई स्पीड रिटर्न चैनल को जोड़ता है
Linkstar S - Shared Bandwidth VSAT Systems
ViaSat LinkStar S प्रणाली के दो प्रकार होते है
- Service providers (ISP)
कॉर्पोरेट नेटवर्क के लिए DVB RCS मानक के आसपास डिज़ाइन की गई ब्रॉडबैंड ब्रॉडबैंड - VSAT प्रणाली पर बैंडविड्थ
SCPC - Dedicated Bandwidth Systems
जहा पर ज्यादा Internet speed की जरुरत होती है या ज्यादा Internet की जरुरत होने वाले Large-enterprise customers या मीडियम साइज business के लिए इस प्रकार के VSAT connection का यूज़ किया जाता है Dedicated bandwidth को 100% आपकी जरूरतों को देखते हुए बनाया गया है.
Dedicated Bandwidth Systems बाजार में उपस्थित बाकि VSAT connection से महंगा होता है। क्युकि इसमें Best-quality components का यूज़ किया गया है. Dedicated Bandwidth Systems को खासकर उन लोगो के लिए Design किया गया है जो अधिक मांग वाले ग्राहक होते है इस सर्विस में आपको 24 × 7 विश्वसनीय सेवाएं मिलती है
VSAT के फायदे (Advantages of VSAT in hindi)
- VSAT terminal in hindi सस्ते होते हैं।
- VSAT terminals और Indoor / निकास Hardware जैसे ट्रक या वैन पर स्थापित किया जा सकता है और गतिशीलता की स्थिति में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
VSAT kya hai in hindi network जरिये आप आज डेटा और साथ ही Voice और Video आदि भेज सकते है। - Internet access: एक VSAT नेटवर्क WAN लिंक को point करने के अलावा Internet access प्रदान करने का काम करता है।
- इसमें प्रमुख मेजर वेव बनाने के लिए इसको उपभोक्ता ब्रॉडबैंड उद्योग में सेट किया गया है। VSAT नेटवर्क के साथ 'Always on' ब्रॉडबैंड Internet Services होती हैं।
- Remote Locations मतलब कही दूर स्थित जगह पर पहुंचने के लिए या वहां की जानकारी प्राप्त करने के लिए Satellite network सबकी पहली पसंद होती है।
- भू समकालिक कक्षा में एक उपग्रह पृथ्वी की सतह का लगभग 33% कवर कर सकता है और network के द्वारा cover किए गए किसी भी क्षेत्र से Connectivity प्रदान कर सकता है।
- एक उपग्रह किसी एक उच्च घनत्व क्षेत्र पर फोकस कर सकता है ज्यादा गहराई से जानकारी प्राप्त करने के लिए या ज्यादा जगह को cover करने के लिए हम एक साथ कई उपग्रह से मदद ले सकते है।
- इसका उपयोग ग्रामीण क्षेत्रों, जहाजों और तटीय क्षेत्रों, पहाड़ियों आदि से Connectivityकरने के लिए ज्यादा किया जाता है।
- मोबाइल एक्सेस, Satellite network की एक और Conventional strength है। उदाहरण के लिए: आप इससे Online surfing, TV watching, application using कर सकते है।
- एक बार जब उपग्रह को अपनी कक्षा में डाल दिया जाता है, तो ग्राहक परिसर में तैनाती की जा सकती है, जो आमतौर पर घंटों में की जाती है। इसकी तैनाती किसी भी क्षेत्र में की जा सकती है, चाहे वह कहीं भी हो।
- हालांकि VSAT meaning in hindi connection में पहला निवेश उपग्रहों की लागत के मामले में ज्यादा हो सकता है क्युकि शुरुआत में सभी चीजों के लिए आपको भुगतान करना पड़ता। ये उन्हें कक्षा में डाल सकता है
- Satellite network बहुत विश्वसनीय हैं एक परीक्षण के मुताबिक 99.5% से अधिक की परिणाम में ये सुरक्षित और विश्वसनीय है। जिसके बाद अब कई लोगों के लिए क्षेत्र परीक्षण किया गया है। जैसे बैंक एटीएम, नेवी और पॉइंट ऑफ़ सेल उपकरणों आदि मिशन महत्वपूर्ण अनुप्रयोग VSAT का उपयोग करते हैं!
- एक परीक्षण के अनुसार: VSAT नेटवर्क स्थलीय नेटवर्क के लिए एक अच्छा बैक अप नेटवर्क बनाते हैं जैसे: Leased Lines, MPLS Circuit, Broadband DSL Connectivity, Internet Leased Lines आदि
- VSAT Backup service के लिए वे VSAT connection का उपयोग करते है और user से 5% प्रति महीना चार्ज करते है।
- VSAT netwrok भूकंप, तूफान आदि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित नहीं होते हैं।
वीपीएन: उपग्रह दो Website या कई Websites के बीच संचारित सभी डेटा के एन्क्रिप्शन का समर्थन करते हैं, - जो Virtual Private Network (VPN) को यूज़ करना संभव बनाते हैं। इसी वजह से VSAT connection in hindi नेटवर्क को कॉर्पोरेट और सरकार / रक्षा Connectivity से आवश्यकताओं के लिए acceptance मिल जाती है।
Satellite Internet Connecting Everyone on Earth
VSAT के नुकसान(Disadvantages of VSAT in hindi)
- Disadvantage of VSAT in hindi सबसे बड़ा ये है कि उपग्रह को डिश तक पहुंचने के लिए और इसके बाद बहुत समय लगता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सिस्टम का एक हिस्सा पृथ्वी की भू-समकालिक कक्षा में स्थित होता है।
- Disadvantage of VSAT in hindi डिश और अंतरिक्ष में उपस्थित उपग्रह के बीच स्पष्ट रेखा नहीं होती है
- गोस VSAT द्वारा प्रेषित सूचना पत्र तक पहुंचनेके लिए हवा का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन हैकर भी हैक करने के लिए इसी तरीके का इस्तेमाल करते है इसलिए इसे सुरक्षित बनाने की जरुरत होती है जिससे सुरक्षित संचार हो सके
- खराब मौसम की स्थिति में VSAT सेवाएं प्रभावित होती हैं।
- VSAT को स्थापित करने के लिए VSAT connection in hindi को बाहरी एंटीना की आवश्यकता होती है
- उपग्रह से संपर्क करने के लिए स्थान (जहा VSAT को स्थापित करना है) को दक्षिण दिशा की तरफ होना चाहिए। यदि आपकी छत असामान्य छत है तो आपको उपग्रह से contact करने में Problem हो सकती है
Conclusion
आज की इस पोस्ट में हमने बात कि VSAT क्या है (What is VSAT in Hindi), ये कैसे काम करता है, VSAT का फुल फॉर्म, Types of VSAT in Hindi, VSAT के फायदे, VSAT के नुकसान क्या है. आपको ये post कैसी लगी Comment करके हमे जरूर बताये और इसे share जरूर करना न भूले.
Aapne bahut hi achha post sajha kiya hai. Vishay ko vi vistar se samjhaya hai. Aapko bahut dhanyawad.
Thank you
bahut aachi Post hai bhai
Thank You
Bahut achhe se samjhaya bhai. Thank you
आप बहुत अच्छी जानकारी देते है। मुझे भी आपकी तरह एक ब्लॉगर बनना है। आप अपने ब्लॉग पर सभी जानकारी बहुत विस्तार से समझाते है। अगर आपको याद होगा तो मैंने पहले भी आपकी पोस्ट में कमेंट की है।
Nice…I thought it was CSAT
No, It is VSAT (very small aperture terminal)
Apne bohat aache se explain kiya he thanks
काफी अच्छी जानकारी दी आपने धन्यवाद।
अच्छे से समझाया आपने धन्यवाद